अभिनव टाइम्स बीकानेर। साहित्यकार विनोद स्वामी के लिखे राजस्थानी यात्रा वृतांत सिधसारू का विमोचन शुक्रवार को जयपुर में गणमान्यजनो द्वारा किया गया। जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में जनवादी लेखक संघ के 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन साहित्यकार विनोद स्वामी के राजस्थानी यात्रा वृतांत “सिधसारु” का विमोचन राजस्थान के जलेस अध्यक्ष डॉ जीवन सिंह व देश भर से आए प्रसिद्ध जनपक्षधर लेखकों ने किया। इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध हिंदी कवि राजेश जोशी, व्यंग्यकार सम्पत सरल, कृष्ण कल्पित, नन्द भरद्वाज, राघवेंद्र रावत, संदीप मील सहित जानेमाने लेखकों को प्रति भेंट की गई। तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में आगामी दो दिनों में विभिन्न मुद्दों को लेकर अनेक वैचारिक सत्र होंगे। परलीका के साहित्कार रामस्वरूप किसान, व युवा कवि थानेश्वर शर्मा ने इस मौके पर बधाई दी।
उद्घाटन सत्र में देश के प्रसिद्ध चिंतक व पत्रकार पी.साईनाथ के विशेष भाषण से समारोह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों व किसान संगठनों के प्रतिनिधि व नामचीन साहित्यिक हस्तियां मौजूद थी।