Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजनीति विज्ञान के वयोवृद्ध व्याख्याता तेज नारायण शर्मा का अभिनन्दन

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
डूंगर महाविद्यालय राजनीति विज्ञान परिषद के द्वारा वयोवृद्ध (97)  व्याख्याता तेज नारायण शर्मा का डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में अभिनन्दन किया गया।

वर्ष1960 से 1974 तक डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में अपनी सेवाएं देने वाले तेज नारायण शर्मा ने इस अवसर पर  विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के साथ साथ चली समकालीन राजनीति, राष्ट्रीय आंदोलन तथा तत्कालीन समय के डूंगर महाविद्यालय के अपने अनुभवों को साझा किये। उन्होंने बताया कि वे इस महाविद्यालय के पदस्थ रहने वाले राजनीति विज्ञान के पहले व्याख्याता थे। उन्होंने भारत की युवा शक्ति की ऊर्जा तथा रचनात्मकता पर भरोसा जताया। 

परिषद अध्यक्ष डॉ नरेंद्र नाथ, सचिव डॉ बबीता जैन, डॉ मैना निर्माण डॉ नरेंद्र कुमार  एवं परिषद के छात्र प्रतिनिधियों के द्वारा शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया ।

डॉ नरेंद्र नाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजनीति विज्ञान विभाग अपने प्रथम संकाय सदस्य को अपने बीच पाकर हर्षित है। डॉ मैना निर्माण ने कहा कि आज भूतकाल का भविष्य के साथ मिलन हो रहा है। इस अवसर पर डॉ साधना भंडारी, डॉ सुमित्रा चारण, डॉ राज नारायण व्यास, डॉ राजकुमार ठठेरा, डॉ सुनील दत्त  व्यास, डॉ भारती सांखला, डॉ प्रभा शेखावत राजनीति विज्ञान परिषद के सभी छात्र पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ बबीता जैन और खुशबू बानो ने किया।

Click to listen highlighted text!