Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

गीता ज्ञान परीक्षा 2 नवम्बर को

परम पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद
से संचालित मानव प्रबोधन प्रन्यास द्वारा आयोजित 26वीं गीता ज्ञान परीक्षा 2 नवम्बर,
बुधवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रभारी डॉ शशि गुप्ता ने बताया कि जो भी
विद्यालय गीता ज्ञान परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वह 15 अक्टूबर तक अपने
विद्यालय से शामिल होने वाले विद्यार्थियों की कक्षावार सूची श्रीलालेश्वर महादेव
मंदिर, शिवमठ, शिवबाड़ी में भेज देवें।
मंदिर के महंत स्वामी विमर्शानंदगिरि जी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के
पास परीक्षा देते समय गीता पुस्तक होनी अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान अनियमितता
या नकल की शिकायत पाई जाने पर उस विद्यालय की परीक्षा निरस्त कर दी
जाएगी। इस अनूठी परीक्षा में सभी विद्यालयों की प्रत्येक कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त
करने वाले 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को यदि उनके न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हैं तो उन्हें
पुरस्कृत किया जाएगा। गीता ज्ञान परीक्षा के सह प्रभारी श्री हरि ओम पुंज ने बताया
कि गीता श्लोक स्मरण परीक्षा रविवार, 13 नवम्बर को श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में
आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कक्षा 4 से 6 तक के विद्यार्थियों को चयनित
श्लोकों को अर्थ सहित कंठस्थ करके सुनाना हैं। कक्षा 7 से 12 तक की विद्यार्थियों
को श्लोकों को अर्थ सहित कंठस्थ करके लिखना है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में
भाग लेने वाले विद्यार्थी जितने भी श्लोक सही बोलेंगे या सही लिखेंगे तो उन्हें प्रति
श्लोक रुपये 10 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Click to listen highlighted text!