अभिनव टाइम्स बीकानेर।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा विभाग व निजी शिक्षण संस्थान कोविड वैक्सीन से वंचित समस्त बच्चों को 30 सितंबर तक वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शनिवार से 30 सितंबर तक इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी निजी शिक्षण संस्थान अपने यहां वंचित पात्र बच्चों की सूची बनाकर चिकित्सा विभाग को सूचित करें।
विभाग द्वारा समन्वय करते हुए टीम भेजकर वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड का खतरा अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है , शहरी क्षेत्र में बच्चों में वैक्सीनेशन दर धीमी है, जिन निजी शिक्षण संस्थानों में वैक्सीन की दूसरी डोज बकाया है वे भी इस ओर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को सभी शाला प्रधानों से शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लिया जाएगा। उन्होंने सरकारी स्कूलों में भी वंचित बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए शिक्षण संस्थान वंचित बच्चों की वर्ग वार सूची उपलब्ध करवाएं, चिकित्सा विभाग का इस कार्य में पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए शहरी क्षेत्र के 15 अर्बन पीएचसी में भी सम्पर्क कर टीम बुलवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हीमोग्लोबिन जांच महाअभियान मे बालिकाओं की रिपोर्ट भिजवाएं जिससे फोलोअप किया जा सके।
बैठक में मीजल्स इरिडक्शन अभियान की भी जानकारी दी गई। बैठक में आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह भाटी, डबल्यूएचओ के अनुरोध तिवाड़ी, एनएमएम कॉर्डिनेटर नेहा शेखावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।