अभिनव टाइम्स बीकानेर। इस बार भी धरणीधर के मैदान में दशहरा धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। दशहरे को लेकर धरणीधर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले आकार लेने लगे है। यूपी के बुलंदशहर से आए हुए कारीगर पिछले 1 माह से लगातार रावण कुंभकरण मेघनाथ और लंका ताडक़ा का पुतले तैयार करने में जुटे हुए हैं।
पुतले तैयार करने में लगभग 300 से अधिक बांस, 70 साड़ी व 50 केजी रद्दी काम में ली जा रही है। कारीगरों ने बताया कि इस बार रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले लगभग 85 फुट के होंगे और इस पर विशेष लाइटिंग के साथ रावण कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन रिमोट के द्वारा किया जाएगा।