Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

जयपुर में ऑनलाइन फ्रॉड में दो क्रिमिनल अरेस्ट:मोबाइल पर लिंक भेजकर किया साइबर फ्रॉड

अभिनव टाइम्स बीकानेर। जयपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई की। पुलिस ने साइबर फ्रॉड में दो शातिरों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है।

जॉब दिलाने और ऑनलाइन गोल्ड ट्रेनिंग के नाम पर दोनों शातिरों ने लाखों रुपए का साइबर फ्रॉड किया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों से कई वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।

एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि साइबर फ्रॉड में आरोपी गौरव उर्फ बिट्‌टू (28) निवासी एकता कॉलोनी रोहतक हरियाणा और कौशल बीएस उर्फ कौशिक (32) निवासी केपेगोड़ा बेंगलुरु कर्नाटक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी को साइबर क्राइम के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी गौरव उर्फ बिट्‌टू को हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद, संजय कुमार डांगी और कॉन्स्टेबल शेरसिंह की टीम रोहतक हरियाणा से पकड़ा है। वहीं, साइबर क्रिमिनल कौशल बीएस उर्फ कौशिक को एसआई उर्मिला वर्मा, कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार और भूपसिंह की टीम बैंगलोर कर्नाटक में पकड़ने पहुंची। दबिश के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी कौशल बीएस उर्फ कौशिक को पकड़ा।

ये थे मामले
20 अप्रेल 2021 को जॉब दिलान के नाम पर रौनक वर्मा से साइबर फ्रॉड हुआ। साइबर क्रिमिनल गौरव ने मोबाइल पर लिंक भेजे। सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर ओटीपी ले लिए। साइबर फ्रॉड ने ओटीपी नंबर लेकर 3 लाख 67 हजार रुपए निकाल लिए। दिल्ली के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए रुपए एटीएम से विड्रॉल किए।

ऑनलाइन गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर महावीर प्रसाद गुप्ता से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ। ऑनलाइन गोल्ड ट्रेडिंग के लिए लिंक मोबाइल पर लिंक भेजा गया। गोल्ड में इंवेस्ट करने के नाम पर 33 लाख 10 हजार रुपए ठगे गए। ट्रांसफर किए रुपयों को एटीएम से विड्रॉल कर निकाल लिए गए। जांच में कौशल बीएस उर्फ कौशिक के साइबर फ्रॉड करने का पता चला।

Click to listen highlighted text!