कल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के शिक्षा विभाग की मैराथन बैठक ली। गहलोत ने विधार्थियों के नामांकन को एक करोड़ के पार पहुंचाने की बात कही,फिलहाल ये आंकड़ा 98 लाख तक पहुंच चुका है। गहलोत ने 2023 के शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले 2000 महात्मा गांधी स्कूल खोलने की बात भी कही। अब तक राजस्थान में 749 महात्मा गांधी स्कूल खोले जा चुके है।
बैठक में शामिल हुए शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि अगले साल के 2023 से पूर्व शिक्षा विभाग करीब 95 हजार भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के प्रति संकल्पबद्ध है। डॉ कल्ला ने कहा कि 25 मई 2022 तक थर्ड ग्रेड के 15500 पदों पर नियुक्ति दे दी जाएगी। कल्ला ने कहा कि गहलोत सरकार के साढे तीन साल के कार्यकाल में शिक्षा विभाग करीब 65 हजार पदों पर नियुक्ति दे जा चुका है।