Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

स्पीकर ने बीजेपी विधायक को फटकारा:जोशी बोले- लाल कपड़ देख जैसे सांड भड़कता है, धारीवाल को देख दिलावर खड़े हो जाते हैं

अभिनव टाइम्स बीकानेर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर के वनभूमि पर बसी कॉलोनियों के सवाल पर बीच में टोकाटाकी करने पर बीजेपी विधायक मदन दिलावर को स्पीकर ने फटकार लगाई। स्पीकर सीपी जोशी ने मदन दिलावर से कहा कि जिस तरह लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है, उसी तरह धारीवाल साहब के आते ही आप भड़क कर खड़े हो जाते हैं। आप सार्वजनिक जीवन में किस तरह का उदाहरण पेश करना चाहते हैं। इसके बाद दिलावर बैठ गए। विधानसभा में मदन दिलावर उग्र तेवर अपनाते रहते हैं, स्पीकर पहले भी उन्हें फटकार लगा चुके हैं।

मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के जवाब पर सवाल उठाए। लोढ़ा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट‌्टे बांटने में आबूरोड नगरपालिका की खराब प्रदर्शन को लेकर मंत्री और विभाग पर सवाल उठाए। इस दौरान लोढ़ा की स्पीकर से हल्की नोकझोंक भी हुई।

फ्री स्मार्ट फोन योजना के जवाब पर मंत्री को घेरा
विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन देने की योजना पर विपक्ष ने मंत्री बीडी कल्ला को घेर लिया। बीजेपी विधायक गुरदीप सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सदन में कहा कि चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवारों की 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। तीन साल फ्री इंटरनेट मिलेगा। 12 हजार कराेड़ की योजना के लिए इस साल 3500 करोड़ का बजट रखा है।

मंत्री के इस जवाब पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने बजट में 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी जबकि अब 1.33 करोड़ बता रहे हैं। अब किसे सही माना जाए। 12 हजार करोड़ की योजना को में आपने बजट ह इतना कम रखा है।इस पर मंत्री कल्ला ने कहा कि योजना में तीन साल बजट रखा जाएगा।

बिजली किल्लत पर बीजेपी ने सरकार को घेरा
विधानसभा में बिजली के मुद्दे पर बहस चल रही है। बीजेपी विधायकों ने सदन में कहा कि देश में कोयला संकट के कारण बिजली का प्रोडक्शन कई बार कम हो चुका है। बार-बार पावर प्लांट बंद होने से बिजली की कमी के कारण कटौती हो रही है। बिजली के मिस मैनेजमेंट के कारण जनता परेशान है।

Click to listen highlighted text!