Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

टीचर बने कलेक्टर ने ली क्लास, आंबासर में आमजन की समस्याएं सुनी

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को आंबासर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत कैटल शेड निर्माण, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास का अवलोकन किया। उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई भी की।
जिला कलक्टर ने आंबासर में सूरजादेवी बाबूलाल मेघवाल के खेत में मनरेगा के तहत 1.5 लाख रुपए की लागत से बने कैडल शेड, टांका निर्माण तथा वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन किया। सुजासर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद किया तथा विद्यार्थियों से गणित के सवाल हल करवाएं। जिला कलेक्टर ने विद्यालय में बच्चों का अध्यापक बनकर उनकी अभ्यास पुस्तिका का अवलोकन किया तथा बोर्ड पर सवाल भी हल किए। जिला कलक्टर ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया तथा निर्देशित किया कि शत प्रतिशत पंजीकृत बच्चों को आंगनबाड़ी में लाया जाए। इस दौरान उन्होंने पोषाहार का भी निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र में एसडीआर रजिस्टर का अवलोकन किया तथा दवा केंद्र पर दवाइयों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित गर्भवती महिला के ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन एवं शुगर की जांच मौके पर करवाई तथा हिमोग्लोबिन 9 ग्राम पाए जाने पर हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने एवं आवश्यक चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने टीकाकरण के लिए आई हुई महिला से भी उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।

जिला कलक्टर ने आंबासर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुष्पा पत्नी राजूराम के आवास का अवलोकन किया तथा योजना के तहत दी जाने वाली किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा खेल मैदान के प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने की मांग की, जिस पर वस्तुस्थिति रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा पालनहार योजना के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत पंजीकरण हो। उन्होंने बच्चों को नशाखोरी से दूर रखने के लिए बच्चों का खेल में एवं पौधारोपण के कार्यों में जुड़ाव करें। इस दौरान विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा तथा मनरेगा के अधीक्षण अभियंता धीरसिंह गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!