Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

आंखों में मिर्च झोंककर 2 लाख की लूट का खुलासा:अकाउंटेंट खुद ही निकला मास्टर माइंड, साथी से बैग छिनवाया

अभिनव टाइम्स । जोधपुर. में माता के थान क्षेत्र में आंख में मिर्च पाउडर डाल लूट करने के मामले में परिवादी खुद ही मास्टर माइंड निकला। खुद के साथ ही लूट का मामला दर्ज करवाया जबकि इस घटना में खुद ही मास्टरमाइंड था। सहकर्मी मुनीम के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया। मिर्च डालकर एक्ट किया ताकि घटना सही लगे और किसी को शक ना हो। लेकिन पुलिस ने घटना का पर्दाफ़ाश कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के पास से दो लाख रुपए बरामद किए है।

बता दें कि 17 तारीख शनिवार को पुलिस को न्यू परिहार नगर 80 फिट रोड़ माता का थान क्षेत्र मे दो लाख रुपए लूट की घटना की सूचना मिली थी। इस पर माता का थान पुलिस थाना के थानाधिकारी राजूराम बामणिया घटनास्थल पहुंचे वहां मौजूद डांगियावास निवासी हाल में बासनी तम्बोलिया निवासी 21 वर्षीय सुनीलदास पुत्र अनिलदास वैष्णव ने लूट की जानकारी दी और फिर थाने में मामला दर्ज करवाया।

मिर्च पाउडर डालकर हुई थी लूट

सुनील ने बताया कि वह मनीष ट्रेडिंग कम्पनी में अकाउंटेंट है। और उसे मनोहर फ्लोर मील्स के कुम्भाराम ने 2 लाख रुपए मालिक मनीष को देने के लिए दिए थे। वह पैसे लेकर वह घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब वह पैसे मालिक को देने निकला तब ग्लोबल स्कूल के पास एक बाइक सवार आदमी ने उस पर मिर्च पाउडर डालकर बैग लूटकर भाग गया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।

लूट के 2 लाख हुए बरामद

डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि घटना के बाद टीम बनाई गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुनील के सहकर्मी गणेश चौधरी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपी गणेश ने सब राज उगल दिया। आरोपी गणेश ने सुनील के साथ योजना बनाकर लूट की घटना करना स्वीकार किया। इस पर परिवादी सुनील को दस्तयाब कर दोनों को आमने सामने पूछताछ की। दोनों ने घटना स्वीकार की। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण मे लूटी गई पूरी राशि दो लाख रुपए बरामद की गई ।

दो लाख हाथ में आने पर लूट की कहानी बनाने की योजना पहले से थी। आरोपी सुनील और गणेश दोनों ही मनीष भुतड़ा के वहां पर मुनीम का काम करता है। सुनील अक्सर रुपए लाने ले जाने का काम किया करता था। इस पर दोनों ने तय कर रखा था जब भी दो लाख से ज्यादा आएंगे लूट की कहानी बना कर दोनों पैसे बांट लेंगे। 16 को जैसे ही उनके पास मालिक को देने के लिए दो लाख रुपए आए, तभी उन्होंने योजना को एक्टिव करने की ठान ली थी।

पड़ोसी के ओटीपी से वॉट्सऐप एक्टिव किया

आरोपी गणेश ने अपने पड़ोसी वृद्धा विमला देवी का मोबाइल लेकर उसके नंबरों से ओटीपी लेकर अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप इंस्टाल किया। इस वॉट्सऐप से अपने सेठ मनीष भुतडा मैसेज भेजे। वॉइस कॉल कर रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर मनीष भुतड़ा के बच्चे या मुनीम को लूटने की धमकी दी थी।

कैमरों से बच कर लूट का नाटक किया

दोनों ने जिस तरह प्लान किया था उसी तरह सुनील जान बूझ कर बैग साइड में लटकाकर घर से निकला। गणेश ने अपनी बाइक की नम्बर प्लेट पर टेप लगा ली और मुंह पर कपड़ा बांध हेलमेट लगाकर उसके पीछे-पीछे चलने लगा। दोनों ने कैमरों से खुद को बचाया और 80 फीट रोड से न्यू परिहार नगर की तरफ आए वहां कैमरे नहीं लगे थे। वहां गणेश ने मिर्च पाउडर सुनील पर डाला और बैग लेकर भाग गया। सुनील ने हल्ला मचाया आस-पडोस से लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। यह सब इसलिए किया ताकि सब रियल लगे।

Click to listen highlighted text!