Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

जयपुर के सरकारी स्कूल में नाबालिग से छेड़छाड़:बाथरूम गई थी 10 साल की बच्ची, अनजान व्यक्ति ने की हरकत

अभिनव टाइम्स बीकानेर। जयपुर के सरकारी स्कूल में 10 साल की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल के ही बाथरूम में अज्ञात बदमाश ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। घटना शनिवार की है। बच्ची ने घर पहुंचकर परिवार को छेड़छाड़ की जानकारी दी। आज सोमवार को स्कूल खुलने पर बच्ची को लेकर पहुंचे। स्कूल मैनेजमेंट को जानकारी दी। इसके बाद मालवीय नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री कालीचरण शराफ और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा स्कूल पहुंची। सुमन शर्मा ने बताया कि शनिवार को बच्ची करीब 12 बजे स्कूल कैंपस में बने बाथरूम गई थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद भाग गया।

बच्ची से हुई पूछताछ में अभी तक सामने आया कि आरोपी स्कूल का नहीं हैं। सुमन शर्मा ने भी बच्ची से बात की तो बच्ची ने आपबीती बताई। बच्ची के परिवार की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।

स्कूल में पढ़ती हैं 900 से ज्यादा बच्चियां, लेकिन सीसीटीवी नहीं
शर्मा ने बताया कि स्कूल में 900 से अधिक बच्चियां हैं। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। लड़कियों का स्कूल होने के बाद भी यहां पर कोई चौकीदार नहीं हैं। बाहरी व्यक्ति कैसे स्कूल परिसर में घुस कर इस तरह की घटना कर सकता हैं।

सुमन शर्मा ने बताया कि घटना के बाद बच्ची ने परिजनों की मौजूदगी में स्कूल स्टाफ को जानकारी दी। उसके बाद भी प्रिंसीपल आशा गुप्ता या किसी अन्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।

प्रिंसीपल आशा गुप्ता ने बताया कि शनिवार को परिजन बच्ची को लेकर मेरे पास आए थे। मुझे और मेरे स्टाफ को जानकारी दी, लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने के लिए मना कर दिया था। इसके बाद सभी लोग घर चले गए। आज जब स्कूल खुला तो परिजन बच्ची के साथ स्कूल आए। कार्रवाई की बात की जिस पर मैने मालवीय नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई और कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

सीआई मालवीय नगर ने बताया कि बच्ची के परिजनों की ओर से शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं। स्कूल परिसर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम किया जा रहा हैं।

Click to listen highlighted text!