दशहरा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित, शोभायात्रा के दौरान नहीं होगी डीजे की अनुमति
अभिनव टाइम्स बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि दशहरा पर्व सामाजिक सौहार्द और परंपरागत तरीके से मनाने के लिए सभी आयोजन समितियां और प्रशासन पूरे समन्वय से काम करें। जिला कलक्टर ने दशहरा आयोजन समितियों के साथ सोमवार को आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान डीजे का प्रयोग ना हो, सभी आयोजक इसकी अनुपालना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने शोभायात्रा के मार्ग पर सड़क मरम्मत के लिए नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग को त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उरमूल डेयरी सभी आयोजन स्थलों पर पेयजल की समय पर व्यवस्था करें।
निकास द्वार पर्याप्त संख्या में हों
जिला कलक्टर ने कहा कि दर्शकों के लिए प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था हो। निकास के लिए द्वार अधिक संख्या में रखे जाएं। जिला कलक्टर ने समस्त व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) को आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा व रावण दहन के समय सभी आयोजन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहे।आयोजन के दौरान विद्युत कटौती ना हो, बीकेईएसएल द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए। सभी कमेटियां, प्रशासन से समन्वय बनाकर रखें।
चिकित्सा विभाग सभी स्थानों पर एक-एक चिकित्सा दल उपलब्ध करवाए तथा अस्पताल में भी स्टाफ अलर्ट मोड़ पर रहे। बैठक में पश्चिम जोन सांस्कृतिक केंद्र द्वारा रामलीला के मंचन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि दशहरा पर्व पर डा करणी सिंह स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज ग्राउंड और धरणीधर ग्राउंड में रावण दहन किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर ) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, वेस्ट जोन कल्चरल केंद्र के प्रतिनिधि डॉ श्रेयांश जैन सहित अरविंद मित्तल, सुमित झाम्ब, वीरेंद्र चावला, मुकेश धुडिया, सुभाष भोला,अरविंद मिड्ढा, अरविंद किशोर आचार्य व राम लक्ष्मण कमेटी बीकानेर दशहरा कमेटी व धरणीधर दशहरा आयोजन समिति के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।