अभिनव टाइम्स बीकानेर। “जिम्मेदारों की लापरवाही, सावधानी से चलिए यह मोहता सराय से होकर शीतला गेट जाने वाली बीमार बदहाल, जर्जर रोड है… प्रशासन की अनदेखी से उपजी आमजन की पीड़ा को अभिनव टाइम्स बीकानेर ने प्रमुखता से 29 अगस्त को प्रकाशित किया और जिम्मेदारों तक इस बदहाल रोड को सुधारने की बात रखी। साथ ही इस रोड के एक तरफ बने नाले, आचार्य बगेची के सामने रोड के मुहाने पर बने नाले की बदहाल स्थिति और रोड के एक ओर बने घरों के आगे नालिया ना होने से हो रही
समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अभिनव टाइम्स बीकानेर की खबर का असर यह हुआ की पीडब्ल्यूडी विभाग जागा। इस रोड को दुरुस्त करने की सक्रियता दिखाई। अब यह रोड आचार्यों की बगेची के सामने से शीतला गेट तक नई बनाई जाएगी। विभाग की ओर से रविवार को इस रोड पर
बने गड्ढों को पाटने का काम शुरु कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से 42 लाख रुपयों की लागत से इस रोड को बनाया जाएगा, वहीं आचार्यों की बगेची के सामने रोड के मुहाने पर बने नाले की और रोड के एक तरफ बने नाले की मरम्मत के लिए 6 लाख और रोड के दूसरे किनारे बने घरों के आगे नाली निर्माण के लिए 15 लाख रुपयों का बजट जारी किया गया है। बदहाल जर्जर रोड निर्माण के लिए अभिनव टाइम्स बीकानेर की पहल पर प्रारंभ हुए रोड निर्माण, नाला मरम्मत और नाली निर्माण के कार्य पर क्षेत्रवासियो ने खुशी जाहिर करते हुए अभिनव टाइम्स बीकानेर का आभार जताया है।
- वार्ड के इस प्रमुख मार्ग की बदहाली से वार्डवासियो सहित आमजन बेहद परेशानी का सामना कर रहे थे। बहुत बार विभाग को रोड दुरुस्त करने की मांग करने के बावजूद विभाग अनदेखी कर रहा था। ऐसे में हमारे प्रयास को अभिनव टाइम्स बीकानेर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया उससे जिम्मेदार जागे। निर्माण कार्य प्रारंभ हुए है। इससे आमजन को राहत मिलेगी।- श्रीमती वसीम खिलजी, पार्षद वार्ड नं.-25