Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

आज का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

मेष (Aries): आज महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दें. आप में जितना कॉन्फिडेंस रहेगा, आपको उतनी सफलता मिलेगी. सहनशीलता रिश्तों को सुन्दर बनाएं रखने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण गुण है. अपनी परेशानियों के कारण अपनी कुंठा अपने परिवारजनों पर न निकालें. आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिलाये.

वृष (Taurus): आज अपने व्यापार या व्यवसाय के बारे में गंभीरता से विचार करें. मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें. आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे. निरंतर प्रयास करते रहें. बिना मेहनत के फल नहीं मिलता. आज के दिन की सफलता के लिए अपनी माँ के चरण छू कर दिन की शुरुआत करे.

मिथुन (Gemini): आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो रहे हैं जो की आपके भले के लिए हैं. इनके कारण परेशान न हों. यदि करियर लाइन बदलना चाहते हैं तो यह उचित समय है. काम से संबंधित कुछ नया सीखने का प्रयास करें. अच्छी सेहत के लिए दिनचर्या आज से सुधार लें. आज के दिन की सफलता के लिए आंवले के वृक्ष मे जल का अर्ध्य दे.

कर्क (Cancer): आज का दिन लाभदायक और सुखद रहेगा. जीवन में जिस मौके की तलाश में हैं वह आपके हाथ जल्द ही लगेगा. किन्तु एक सावधानी बरतने की आवश्यकता है की आप किसी भी छोटी से छोटी बात को भी नज़रअंदाज़ न करें. अपने विचारों और सोच को सकारात्मक बनाएं रखें. नजदीकी फायदे की बजाय दूर का लाभ देखें.आज के दिन की सफलता के लिए कौऐ को खीर खिलाये.

सिंह (Leo): आपके लिए एक नई शुरुआत का समय है. ऐसे में पुराने रिश्तों का समाप्त होना, पुरानी नौकरी का चले जाना और नए रिश्तों का आगमन, नई नौकरी या नए व्यवसाय का आरम्भ होना है. ध्यान रखे की यदि किसी चीज़ को जकड़ के रखने का प्रयास करेंगे तो दर्द आपको ही होगा.आज के दिन की सफलता के लिए सूर्य भगवान को गुड़ और इलायची मिला जल अर्ध्य प्रदान करे.

कन्या (Virgo): आज का दिन अच्छा रहेगा, कमी है तो केवल आपके आत्मविश्वास में. भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब न करें. इतना ज्यादा भविष्य के लिए सोचना और चिंतित रहना यह दर्शाता है की आपको उस सर्वव्यापी इश्वर पर भरोसा नहीं की वह आपका सदा ख़याल रखेगा. भरोसा करना सीखे. आज हरे मूंग भगवान गणेश जी को अर्पण करके दिन की शुरुआत करे.

तुला (Libra): आज आर्थिक रूप से कुछ हानि होने की संभावना है. कहीं कोई गलत निवेश न करें, किसी की बातों में न आएं धन से अधिक स्वास्थ्य की हानि परेशान कर सकती है. चिंताओं से बचें, चिंता किसी भी चीज़ का हल नहीं है. अपने विचार, अपनी बातें और अपनी समृद्धि में भी अपने प्रियजनों को भागीदार बनाएं, उनसे शेयर करें. आज के दिन की सफलता के लिए देवी मंदिर मे एक घी का दान करे.   

वृश्चिक (Scorpio): आज खुद के लिए अच्छा सोचिए और आंखें खोल कर नए दिन की शुरुआत कीजिए. आपके जीवन में बहुत से निहित वरदान हैं, उन्हें पहचानने के प्रयास करें, केवल परेशानियों पर फोकस न करें. किसी महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की दिशा में आज ठोस प्रगति होगी. आज के दिन की सफलता के लिए माता के मंदिर मे कमल का पुष्प अर्पण करे.

धनु (Sagittarius): आज थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकालें और अपने आने वाले जीवन की राह और लक्ष्य का निर्धारण करें.नया करने का मौका मिलेगा. परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाए अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें. आज के दिन की सफलता के लिए जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता अनुसार दान करे.

मकर (Capricorn): आज आप इस बात पर जरूरी तौर पर ध्यान दें कि आपको कब क्या कहना है और कब बिल्कुल चुप रहना है. किसी बात पर टिप्पणी करते समय अतिवादी बात न करें. जो कठिन विषय हैं, या जो चिंता के पक्ष हैं, उन पर फिलहाल चर्चा न करें. वास्तव में आज वे उतने महत्वपूर्ण भी नहीं हैं. आज के दिन की सफलता के लिए किसी छोटी कन्या को एक समय का भोजन करवाये. 

कुंभ (Aquarius): वर्तमान में जीने का प्रयास करें, ऐसा न हो की आप आज के सुन्दर पलों को गवा दें और जीना ही भूल जाएँ. आपको बहुत से सुन्दर अवसर मिल रहे हैं जीवन में उन्नति के लिए, उन्हें जाने न दें. अपनी योग्यता पर भरोसा रखें. गलत आदतों पर नियंत्रण रखें. आज के दिन की सफलता के लिए माँ तुलसी की आरधना करके दिन की शुरुआत करे. 

मीन (Pisces): आज अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दें. बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले. किसी एक्सपर्ट से सलाह कर अपनी ऊर्जा उचित दिशा में लगाएंगे तो बहुत जल्द अच्छे फल मिलेंगे.कार्यक्षेत्र में किसी बात के कारण आपके मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है. आज के दिन की सफलता के लिए आज किसी की आलोचना नहीं करने के संकल्प  दिन की शुरआत करे.  

Click to listen highlighted text!