Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

बीकानेर : गायों में फैली लंपी बीमारी के चलते बाजार बंद, पढ़े खबर

अभिनव टाइम्स बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में गायों में फैली लंपी वायरस का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। हजारों गायें इसकी चपेट में आई हुई है जिससे उनकी मौत तक हो गई।

जानकारी के अनुसार बीकानेर के खाजूवाला और कोलायत में बंद का आह्वान किया गया है। सुबह से ही बाजारों में बंद का असर देखा गया है। आज दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोले ही नही।

ग्रामीणों का यहां गायों में फैली लंपी बीमारी को लेकर राज्य सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बीमारी के नियंत्रण की व्यवस्था नही की इस वजह से स्थानीय लोग नाराज नजर आ रहे है।

ग्रामीणों का कहना है की कोरोना वायरस के समय जो व्यवस्था नजर आ रही थी वैसी लंपी बीमारी के समय नजर नहीं आ रही है। उनका कहना है गावों में पशु चिकित्सक व पशु सहायक इस पर ठीक तरह से काम नही कर रहे।

सामाजिक संस्थाएं और स्थानीय लोग अपने निजी साधनों से गायों की सेवा कर रहे है। गायों को देशी ईलाज दिया जा रहा है। लोगों का मानना है की जिस तरह से राज्य सरकार कोरोना वायरस बीमारी को लेकर गंभीर थी उतनी लंपी वायरस को लेकर नही है।

Click to listen highlighted text!