Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

नए शिक्षा सत्र से पहले होंगे 252 प्राथमिक स्कूलों में बिजली कनेक्शन

नए शिक्षा सत्र से पहले जिले के 252 प्राथमिक स्कूलों में बिजली के कनेक्शन करवाए जाएंगे। जिले में 327 प्राथमिक स्कूल बिना बिजली के चल रहे थे । एक महीने में 75 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन करवा दिए गए हैं। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शेष रहे वंचित स्कूलों में नए शिक्षा सत्र से पहले पहले विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को हुई जिला निष्पादन समिति की बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम और समग्र शिक्षा की योजनाओं का फीडबैक लिया।

उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत पिछले एक महीने में 75 स्कूलों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ दिया गया है। उन्होंने विद्युत कनेक्शन से वंचित स्कूलों की जानकारी लेते हुए कहा कि जहां डिमांड राशि जमा है, वहां कनेक्शन प्राथमिकता से जारी किए जाएं। साथ ही यदि डिमांड राशि ज्यादा है तो इस एस्टीमेट को रिवाइज करवाएं और आवश्यकता पड़ने पर सोलर कनेक्शन लिए जाएं।

ड्रॉपआउट को रोकने के लिए ‘आओ आगे बढ़े’ अभियान
सरकारी स्कूलों में ड्रॉपआउट को रोकने के लिए आओ आगे बढ़े अभियान चलाया जाएगा। अभियान में कक्षा 5, 8 व 10 में वर्तमान सत्र में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों को चिन्हित किया जाएगा, जो संभावित ड्रोपआउट हो सकते हैं। एक भी बच्चा इस सर्वे से छूटे नहीं इसको लेकर भी कलेक्टर ने निर्देश दिए।

Click to listen highlighted text!