Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल, ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्द्धाओं में बेटियों में दिखा विशेष उत्साह

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्द्धाओं के दूसरे दिन जिले में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ मुकाबले खेले। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि इन मुकाबलों के दौरान बेटियों में खेलों को लेकर अत्यधिक उत्साह देखने का मिला है। जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेलों में खिलाड़ी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को खेल पोशाक का वितरण कर दिया है। उन्होंने बताया कि कब्बडी, खो-खो जैसे पारम्परिक खेलों के साथ-साथ बॉलीवाल, क्रिकेट, हॉकी जैसे खेलों के मैच देखने के लिए भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुुंचकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई कर रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर विजेता रहने वाली टीमों व खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में जिले में 21 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों के लिए भोजन आदि सुविधा का निरन्तर फीडबैक लिया जा रहा है। बीकानेर की प्रतियोगिताएं 4 मैदानों पर खेली जा रही हैं।

उल्लेख है कि 29 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित मुकाबलों में जिले में 1 लाख 14 हजार से अधिक खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया था।जिला कलक्टर ने बताया कि इन खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 12 सितंबर से प्रारंभ होकर 15 सितंबर तक चलेंगी।

Click to listen highlighted text!