अभिनव न्यूज, बूंदी। बूंदी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार ट्रस्ट बूंदी राजस्थान द्वारा बूंदी जिला जेल में 84 कैदियों ने पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ किया गया। व्यास पीठ पर शांतिकुंज से आए प्रतिनिधि विष्णुदत्त एवं सहयोगी सुशीला दाधीच ने व्यासपीठ का कार्यभार संभाला।
गायत्री मंत्र का अर्थ तथा यज्ञ से लाभ होने वाले उपायों को बताया। महिला प्रभारी उषा शर्मा ने बताया गायत्री कि साधना,उपासना, आराधना अर्थ बताते हुए जीवन जीने की कला तथा व्यसन मुक्ति के बारे में बताते हुए संकल्प दिलाया। जेलर निरंजन शर्मा को अंत में मंत्र लेखन गुरुदेव का साहित्य तथा वांग्मय भेंट किया।