अभिनव न्यूज
जोधपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर एक ही दिन में बिना और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे आठ सौ से भी अधिक यात्रियों से रेलवे ने पौने पांच लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा अलग – अलग ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 826 यात्रियों से कुल चार लाख 70 हजार 445 रुपए का राजस्व वसूल किया। जिसमें लगभग दो लाख रुपए जुर्माना भी शामिल है।उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए लिए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है।
मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशन पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है। गौरतलब है कि टिकट चेकिंग मद से जोधपुर मंडल को मार्च में एक ही माह में एक करोड़ दस लाख रुपए का राजस्व अर्जित हुआ था।