Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

चोर गिरोह के 8 जने गिरफ्तार: सोनी-चांदी के आभूषण और 8 मोबाइल बरामद, कई वारदातें कबूली

अभिनव टाइम्स । अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने अंतरराज्य चोर गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे सोने-चांदी के आभूषण और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने करीब 4 वारदातें करना कबूल किया है। दरगाह थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दरगाह क्षेत्र के अधिन होटल,रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस में देश-विदेश से जायरीनों के आने के साथ-साथ चोरी व जेबतराशी करने वाले गिरोह भी आते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। इन वारदातों को रोकने के लिए दरगाह थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। जहां जईन मंजिल गेस्ट हाउस, चून पचान गली के सामने करीब 7 से 8 व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपने की कोशिश करने लगे। जिन्हें संदिग्ध मानते हुए थाने पर लाया गया और पूछताछ की गई, तो उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और 5 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए। जिन्होंने मेरठ बस में यात्रियों के बैग से चोरी करना कबूला।

8 आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा वारदात कबूलने पर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी अनवर अली ( 38 ) पुत्र मुनव्वर, यूनुस ( 26 ) पुत्र मोहम्मद यामीन, अब्दुल काजी ( 58 ) पुत्र इस्लामुद्दीन, यामीन ( 36 ) पुत्र हबीबुल्लाह, मोहम्मद रासिद ( 50 ) पुत्र मोहम्मद यासीन, अकबर अली ( 45 ) पुत्र नजर, मुनकाद ( 62 ) पुत्र फतेह सहित मोहम्मद शाकिब ( 39 ) पुत्र हमीद को गिरफ्तार किया है। जिनसे सोने-चांदी के आभूषण व 8 मोबाइल 102 में जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

कई वारदातें कबूली

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 1 अगस्त 2022 को रात्रि में मेरठ से अजमेर आते समय अजमेर आने वाली बस में यात्री के बैग से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करना के साथ ही 2 महीने पहले बस से 20 हजार रुपए नगदी, छह-सात महीने पहले मेरठ बस स्टैंड से यात्री के बैग से 40 हजार रुपए और दिल्ली आनंद विहार बस स्टैंड, झुंझुनू बस स्टैंड से कई बार चोरी करना कबूल किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा गिरोह का मुख्य सरगना अनवर अली है, जिसके गैंग में 7 से 8 सदस्य हैं और सभी मिलकर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन धार्मिक स्थल को चिन्हित कर यात्रियों के बैग से कीमती सामान चोरी करते हैं।

Click to listen highlighted text!