अभिनव न्यूज
बीकानेर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 8 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि डेलीतलाई (पूगल) स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर एवं अंबेडकर सर्किल, नोखा स्थित शिव फार्मा का अनुज्ञापत्र 14 जून (एक दिन) के लिए, सेरूणा स्थित सौम्या मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 9 से 11 जून (3 दिन) तक के लिए, देशनोक स्थित श्री चामुंडा मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं पिपली चौक नोखा स्थित संगम मेडिकल स्टोर का
अनुज्ञापत्र 14 से 16 जून (3 दिन) के लिए, दियातरा स्थित लक्ष्मी मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 9 से 12 जून (4 दिन) के लिए, दंतोर स्थित श्री पिलानिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 6 से 12 जून (7 दिन) के लिए तथा बल्लर, खाजूवाला स्थित वर्मा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 8 से 17 जून (10 दिन) के लिए निलंबित कर दिये गये है।