अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान पुलिस अपना 75वां स्थापना दिवस मना रही है और इस मौके पर प्रदेशभर में पुलिस सामाजिक सरोकार से जुड़े काम करने के साथ ही अपने उन अधिकारियों-पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेगी जिन्होंने पुलिस सेवा को नौकरी से कहीं आगे बढ़कर देशसेवा और समाजसेवा मानते हुए प्रतिबद्धता के उच्च मानदंड स्थापित किये। आज से तीन दिन चलने वाले इन आयोजनों में बीकानेर में कई खास कार्यक्रम हो रहे हैं। इनमें जनता के लिए सबसे खास है बैंड-शो। 10 जून से शुरू हो रहे कार्यक्रमों की शुरूआत पौधरोपण और श्रमदान से हो रही है। बीकानेर में प्रत्येक पुलिस चौकी और पुलिस थाना की ओर से अपने क्षेत्र में श्रमदान किया जा रहा है। 11 जून को बीकानेर में एक खास बैंड शो होगा। इस बैंड शो में आरएसी की तीसरी और 10वीं बटालियन के साथ ही बीएसएफ और आर्मी के बैंड भी सुर लहरियां बिखेरेंगे। आम लोग इस बैंडवादन का लुत्फ ले सकें और अपने सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता देख सकें इसके लिये बैंड-शो का आयोजन पब्लिक पार्क में शाम के 06ः30 बजे किया जा रहा है।