अभिनव न्यूज
कोटा। कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में सांप के काटने से मासूम की मौत का मामला सामने आया है। 7 साल की ज्योति घर के कमरे में त्रिपाल ढूंढ रही थी। रात के अंधेरे में सांप ने डंस लिया। अचेत होने पर परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर आए। कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार किया। इसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों के सुपुर्द किया। घटना किशनपुरा तकिया इलाके की है। ज्योति के पिता मजदूरी करते हैं।
पिता महावीर ने बताया- रात 9 बजे करीब बेटी ज्योति को कमरे से त्रिपाल लाने को कहा था। बेटी कमरे में त्रिपाल लेने गई। कमरे में उसे कोबरा सांप ने काट लिया। ज्योति की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में भागे। वहां सांप नजर आया। जिसे मार दिया। और 15 मिनट में बेटी को एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए। यहां से जेके लोन रेफर किया। जेके लोन में कुछ घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
रेलवे कॉलोनी थाना ASI याया खान ने बताया कि 7 साल की बच्ची को रात 9 बजे करीब सांप ने कांटा था। करीब 11बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार किया है। बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया।