Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान की खाली 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ राजस्थान में भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है। राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 

राजस्थान की इन 7 सीटों पर उपचुनाव- 

  1. झुंझुनूं विधानसभा सीट: कांग्रेस नेता बृजेंद्र ओला के सांसद बनने से खाली हुई है।
  2. दौसा विधानसभा सीट: कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने से खाली हुई है।
  3. देवली-उनियारा सीट: हरीश मीणा के टोंक-सवाई माधोपुर सांसद बनने से खाली हुई है।
  4. खींवसर विधानसभा सीट: हनुमान बेनीवाल के नागौर सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।
  5. चौरासी विधानसभा सीट: भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत के बांसवाड़ा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।
  6. सलूंबर विधानसभा सीट: बीजेपी नेता अमृतलाल मीणा की मौत के कारण खाली हुई है।
  7. रामगढ़ विधानसभा सीट: कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई है।

Click to listen highlighted text!