Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

नेताओं पर टिप्पणी करने वाले 6 युवक गिरफ्तार:दौसा पुलिस ने एक यूट्यूबर सहित 5 को पकड़ा, दो को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को सौंपा

अभिनव न्यूज
जयपुर:
राजस्थान के प्रमुख राजनेता के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अशोभनीय, अपमानजनक एवं अभद्र शब्दों के लोक गीतों का प्रसारण करने पर दौसा पुलिस ने एक यूट्यूबर सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 अभियुक्तों को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को सौंपा गया है। सवाई माधोपुर पुलिस ने भी एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान के प्रमुख राजनेता के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणी करते हुए रविवार को लोक गीत का यूट्यूब पर प्रसारण हुआ। इस लोक गीत को डाउनलोड कर अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस संबंध में जयपुर के सोडाला थाने , दौसा के नांगल राजावतान और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाने में अलग अलग 3 मुकदमे दर्ज किए गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तुरंत कार्रवाई के लिए तीनों जिला एसपी को निर्देश दिए गए।

मामले में यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेडा जिला दौसा, विश्राम मीणा निवासी भांडारेज जिला दौसा, चरत लाल मीणा निवासी दौसा, दिलखुश मीणा (23) और विश्राम मीणा (30) निवासी झूपड़िया थाना नांगल राजावतान जिला दौसा तथा मनराज उर्फ प्रह्लाद मीणा निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।

एडिशनल कमिश्नर जयपुर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि सोडाला थाने में दर्ज प्रकरण में आरोपी चरत लाल मीणा निवासी दौसा को हिरासत में लिया गया है। उससे जयपुर में पूछताछ की जा रही हैं।

दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में रविवार को विश्राम मीणा निवासी भांडारेज और नांगल राजावतान निवासी दिलखुश मीणा और विश्राम मीणा को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेड़ा को सोमवार को गिरफ्तार किया।

सवाईमाधोपुर एसपी हर्षवर्द्धन अग्रवाल ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने इस मामले में यूट्यूबर मनराज उर्फ प्रहलाद मीणा को गिरफ्तार किया।

Click to listen highlighted text!