Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

डकैती की साजिश रचते 6 बदमाश गिरफ्तार:अवैध हथियार सहित 7.5 लाख रुपए भी बरामद

अभिनव न्यूज।
जोधपुर: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना पुलिस ने सोमवार को डकैती की साजिश बना रही एक गैंग को पकड़ा है। पुलिस 2 इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी इसी दौरान पूरी गैंग ही पकड़ी गई।

दरअसल बंद पुलिस ने कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड में हनुमान नगर के एक मकान पर दबिश दी तो यहां सोने के व्यापारी के साथ डकैती की योजना बना रहे यह गैंग पकड़ में आ गई। इस गैंग में एक इनामी बदमाश सहित कुल 6 जनों को गिरफ्तार कर 4 लोडेड देशी पिस्तौल, 4 मैगजीन, 62 जिंदा कारतूस और 7.5 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। साथ ही 4 कारें व तीन बाइक भी जब्त की गई। गैंग के साथ के ही तीन अन्य युवक मौके से भाग गए।

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया झालामंड के एक मकान में बनाड़ थाने के वांटेड जाजीवाल बिश्नोईयां निवासी रामनिवास विश्नोई व रामपाल विश्नोई के छुपे होने की जानकारी मिली। इस पर डीसीपी पूर्व डॉ अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी मंडोर राजेंद्र दिवाकर के निर्देश पर बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम गुर्जर ने पुलिस की एक टीम के साथ रविवार देर रात हनुमान नगर के शांति सूरी नैनो हाउस में दबिश दी तो 9 बदमाश बैठे नजर आए।

इस कार्रवाई में पुलिस ने जाजीवाल बिश्नोइयान के रामनिवास (29) पुत्र जीयाराम बिश्नोई, रामपाल (28) पुत्र जीवणराम बिश्नोई व कैलाश (33) पुत्र चैनाराम बिश्नोई, पीथावास के विष्णु (21) पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई, विनायकपुरा भवाद निवासी कैलाश (38) पुत्र सूरजाराम बिश्नोई, रूड़कली निवासी पुखराज पंवार (24) पुत्र शिवलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया । पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान रामनिवास ने छत से कूदकर भागने का प्रयास किया इसके चलते उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल ले जाकर उसका उपचार करवाया।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी सामने आई कि आरोपी रात को ही जयपुर या आगरा से सोना चांदी जोधपुर पाली लाने वाले व्यापारियों को लूटने की फिराक में थे। ऐसे में कुड़ी भगतासनी थाने में डकैती की साजिश रचने और अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज किया गया है।

इनके पास से दो बोलेरो पिकअप दो लग्जरी कारें तीन मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। चारों फोर व्हीलर की पिछली सीट भी गायब थी। इससे इनके चोरी के होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

इस कार्रवाई में एएसआई कुशाल राम, हेड कॉन्स्टेबल मदन लाल, जस्सा राम, महिपाल, कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिलारी, महिपाल, धर्माराम, माणकचंद, हनुमान सिंह शामिल थे।

Click to listen highlighted text!