Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर कब होंगे उप-चुनाव, सामने आई बड़ी जानकारी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्टूबर-नंवबर में उप चुनाव कराने के संकेत दिए हैं. इसके पीछे की वजह उन्होंने मौसम को बताया है. 

राजस्थान में चौरासी, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, दौसा और खींवसर सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण रिक्त हुई है. वहीं सलूंबर सीटे बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई है. अब प्रदेश में इन 6 सीटों पर उप चुनाव कराया जाना है. इनमें से 3 सीटें कांग्रेस, 1 आरएलपी, 1 बीएपी और 1 सीट बीजेपी के पास थी. 

किस पार्टी ने कितने सीटें जीतीं

दिसंबर में विधानसभा के आए नतीजों में बीजेपी को 115, कांग्रेस को 70, बीएपी को 3, आरएलपी-आरएलडी को 1-1 और 8 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती थी.  

फिलहाल किस पार्टी के पास कितने विधायक

प्रदेश में दिसंबर से लेकर अब तक पार्टियों की स्थिति बदल गई. फिलहाल कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं, तो बीजेपी के पास 114 विधायक हैं.  वहीं आरएलपी के पास  अब कोई भी विधायक नहीं है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में वह अपनी पार्टी से एकलौते विधायक थे. 

  • भारतीय जनता पार्टी – 114 
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – 66 
  • भारत आदिवासी पार्टी – 3 
  • बहुजन समाज पार्टी – 2 
  • राष्ट्रीय लोक दल – 1 
  • निर्दलीय – 8 
  • रिक्त – 6

सीएम भजनलाल के सामने चुनौती

सीएम भजनलाल के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव के बाद यह दूसरा चुनाव होगा. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 11 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन अब विधानसभा उप चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन सीएम भजनलाल के सियासी करियर को प्रभावित कर सकता है. उनके लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा से कम नहीं रहने वाला है. वहीं कांग्रेस में गोविंद सिंह डोटासरा को अपने कद बढ़ाने के लिए इन सभी सीटों पर जितना होगा. हालांकि यह उपचुनाव डोटासरा के लिए भी काफी अहम होंगे. अगर सभी सीटों पर कांग्रेस बाजी मार लेती है तो वह काफी मजबूत हो जाएंगे. 

Click to listen highlighted text!