Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

5वीं बोर्ड परीक्षा कल से:एक पारी में इस समय होगा पेपर, पढ़ें पूरी खबर

अभिनव न्यूज।
पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं। राज्य में पंजीकृत 14.67 लाख विद्यार्थियों के लिए 18990 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं।

इन परीक्षा केंद्रों पर एक पारी में सुबह 8.30 से 11 तक परीक्षा होगी। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 21 अप्रैल तक चलेगी। गुरुवार को पहले दिन अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र होगा। पांच विषयों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 9 दिन का समय मिलेगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा के बीच एक दिन का अंतराल रखा गया है। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र स्कूल लॉगइन पर जारी कर दिए गए हैं।

पांचवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को ढाई घंटे में प्रश्न पत्र हल करना होगा। वही दृष्टिहीन, सूर्यमुखी तथा मायोपिया, सेरिब्रल पाल्सी, पोलियो, लकवा जन्मजात विकलांगता तथा मुखबीर परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40% या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटा तक समय दिया जाएगा। बीकानेर जिले में पंजीकृत 57 हजार विद्यार्थियों के लिए 711 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं।

Click to listen highlighted text!