अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूल से जुड़े करीब 27 लाख स्टूडेंट्स का पांचवीं और आठवीं कक्षा का रिजल्ट गुरुवार को आएगा। इस रिजल्ट के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। बुधवार को दसवीं का रिजल्ट है और इसके बाद गुरुवार को पांचवीं व आठवीं का रिजल्ट सामने आएगा। इसके साथ ही सत्र 2023-24 के रिजल्ट्स पूरे हो जाएंगे। बता दें कि आठवीं बोर्ड में इस बार राज्य के 12 लाख पचास हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, वहीं पांचवीं बोर्ड में 14 लाख 37 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। दोनों का रिजल्ट तैयार करने के लिए शिक्षकों को तुरंत लगा दिया गया था। जिलों में मुल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। रिजल्ट तैयार होने के बाद नेशनल इंफोरमेशन सेंटर ने रिजल्ट को अंतिम रूप दिया।