Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, December 5

5 करोड़ की नकदी समेत 50 किलो सोना बरामद, आयकर विभाग की कार्रवाई

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। उदयपुर और राजस्थान की बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद विभाग ने ट्रांसपोर्ट मलिक के पास बेहिसाब सोना और नकदी बरामद की है। आयकर विभाग ने अब तक व्यवसायी के बैंक लॉकर सहित सभी ठिकानों से करीब 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। कल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के 8 बैंक लॉकरों से करीब 28 किलो सोना मिला है। अनुमान है कि इस छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ अन्य नामी ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई हो सकती है।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व आयकर विभाग के अन्वेषण शाखा के संयुक्त निदेशक जेएस राव कर रहे हैं। विभाग इस मामले में अन्य वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच कर रहा है। विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट सेक्टर में टैक्स चोरी और अघोषित संपत्तियों का बड़ा खुलासा होने की संभावना है। यह मामला न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर में टैक्स चोरी पर एक कड़ा संदेश देने वाला हो सकता है।

Click to listen highlighted text!