Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अमेजन के लिए मॉडलिंग करेगी 5 साल की ऐश्वर्या:5 महीने की थी, तब से मां घर पर कर रही फोटो शूट

अभिनव न्यूज
नागौर।
नागौर शहर के दरावाड़ी गली में रहने वाली 5 साल की ऐश्वर्या बोहरा अब मॉडल बनने वाली हैं। उन्हें अमेजन की ओर से मॉडलिंग का ऑफर मिल चुका है। वे अमेजन के लिए किड्स मॉडलिंग करेंगी। जिसका पहला फोटो शूट जल्द ही जयपुर में होने वाला है।

ऐश्वर्या के पहले 3 ब्रॉन्ड फ्री होंगे। यह ट्रायल शूट होंगे। इसके बाद प्रति शूट 15 हजार रुपए तक की राशि ऐश्वर्या को मिलेगी। अमेजन की ओर से ऐश्वर्या को राशि के अलावा कई सर्टिफिकेट, परचेजिंग गिफ्ट वाउचर भी मिलेंगे।

नागौर की ये पहली किड मॉडल है, जिसे अमेजन के बाद अन्य 6 कंपनियों से भी शूट के ऑफर मिलने वाले हैं। इन कंपनियों में फ्लिपकार्ड, किड्स-जी सहित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसी नामी कंपनियों ऐश्वर्या को एड शूट के लिए मॉडल के रूप में चुनने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

पहले तीन शूट में पूरा खर्च पिता वहन करेंगे। जयपुर में अगले हफ्ते शूट राउंड होगा, इसके बाद ऑउट डोर शूट का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी।

रूपेश बोहरा नागौर कोर्ड में एडवोकेट हैं जबकि मां शिप्रा गृहणी हैं। ऐश्वर्या नागौर की आरडी पब्लिक स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। ऐश्वर्या का छोटा भाई अभी ढाई साल का है।

ऐश्वर्या की मां शिप्रा ने बताया कि जब ऐश्वर्या पांच महीने की थी तब से उसको तरह-तरह के गेटअप में तैयार कर फोटो शूट घर पर ही किया। जब ऐश्वर्या दो साल की थी तो पहली बार ऑनलाइन के लिए लखनऊ में नव दुर्गा का फैन्सी कॉम्पिटिशन के लिए फोटो भेजे गए थे।

उस कॉम्पिटिशन में ऐश्वर्या पहले स्थान पर आई थी। 6 महीने बाद जब घर पर गिफ्ट पहुंचा तो पता चला कि वो लखनऊ वाली प्रतियोगिता में पहले स्थान पर थी।

मां का संघर्ष, पिता की मेहनत अब लाई रंग

ऐश्वर्या की माता शिप्रा बोहरा ने बताया कि शादी से पहले आईपीएस बनने का सपना था, लेकिन परिवार ने पुलिस लाइन में जाने से इनकार कर दिया। सपना टूटा, लेकिन जब शादी के बाद बेटी हुई तो उसमें अपना बचपन देखने लगी।

अब शिप्रा एक गृहणी है। ऐश्वर्या 5 महीने की थी तभी से शिप्रा उसे अलग-अलग गेटअप में तैयार करती और फिर फोटो शूट कर नामी कंपनियों को उसके फोटो भेजती थी। ऐश्वर्या के पिता रूपेश बोहरा पेशे से एडवोकेट हैं। शिप्रा ने कहा कि रूपेश ऐश्वर्या के मुश्किल टास्क पूरा करने में मदद करते हैं।

इसका परिणाम ये रहा कि बेटी ऐश्वर्या अमेजन की मॉडलिंग के लिए चुनी गई है।

लोगों ने ताने मारे- बेटी के चक्कर में पागल हो रही है

ऐश्वर्या की मां शिप्रा ने बताया कि कई बार लोग ताने मारते थे। कहते थे कि बेटी के चक्कर में पागल हो रही है। छोटे शहर में रहने वाले लोग बड़ा काम नहीं कर सकते। लेकिन कभी हार नहीं मानी। पति रुपेश का पूरा सपोर्ट मिला। रूपेश कई बार रात-रात भर जागकर बेटी के लिए ड्रेस तैयार करते, कुछ खरीदने की जरूरत होती तो देर नहीं करते थे।

स्टेटस पर अलग-अलग किरदार

ऐश्वर्या के अलग-अलग किरदार के फोटो सोशल मीडिया पर भी पसंद किए जा रहे हैं। उसके फोटो वीडियो लोग अपने स्टेटस पर लगा रहे हैं। इन फोटो के साथ शॉर्ट मैसेज होते हैं। जैसे गुड मॉर्निंग, माता के अवतार के साथ जय माता दी, भगवान परशुराम अवतार के साथ परशुराम जयंती की शुभकामनाएं आदि। इंस्टाग्राम पर भी ऐश्वर्या की आईडी पिता ने बनाई, अब उसमें भी उसके फोलोअर्स जुड़ने लगे हैं।

रायपुर में भी ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अव्वल रहीं

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी ऐश्वर्या ने साल 2021 में फैंसी ड्रेस की ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें उसने राधा का रूप धरा। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चियों ने भाग लिया था। जिसमें ऐश्वर्या को पहला स्थान मिला था। तभी से परिजन उसे मॉडल के रूप में देखने लगे।

अच्छे एक्सप्रेशन देती थी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या के माता पिता बताते हैं कि जब वह डेढ़ साल की थी, तब से एक्सप्रेशन की हूबहू नकल किया करती थी। मेकअप के दौरान भी घंटों बिना हिले डुले स्टैच्यू की तरह खड़ी या बैठी रहती। परिणाम ये कि अब उसे नामी कंपनी से ऑफर मिल रहे हैं, जहां से वो अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है।

Click to listen highlighted text!