Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

राजस्थान में 5 दिन और बारिश-ओले और आंधी का अलर्ट…

अभिनव न्यूज
जयपुर:
राजस्थान में पिछले दो-चार दिन से हो रही बारिश, ओले और तेज हवा से मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। तापमान इतना नीचे आ गया है कि मार्च में फरवरी जैसी ठंडक का महसूस हो रही है। । जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर समेत अधिकांश शहरों में तापमान सामान्य से 4 से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। जैसलमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। जयपुर मौसम केंद्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले और अंधड़(थंडर स्ट्रॉर्म ) अभी 5-6 दिन और जारी रहेगा। इसके लिए 23 मार्च से एक नया सिस्टम फिर से एक्टिव हो रहा है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 21-22 मार्च को इन मौसम गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है, मौसम थोड़ा नॉर्मल रहेगा। फिर 23 मार्च की शाम से 25 मार्च तक भी राज्य में बारिश-आंधी का दौर जारी रह सकता है। शर्मा ने बताया कि बैक टू बैक तीन सिस्टम आने और बंगाल की खाड़ी में एक और नया वेदर सिस्टम बनने से मौसम खराब हुआ है। इसका असर राजस्थान के अलावा मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश राज्यों में देखने को मिल रहा है।

हनुमानगढ़, झुंझुनूं में आज सुबह गिरे ओले
राज्य के उत्तरी हिस्से में हनुमानगढ़ जिले के कई कस्बों में आज सुबह ओलों के साथ तेज बारिश हुई। करीब 15-10 मिनट तक ओलावृष्टि से खेतों-सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर में आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। कहीं कहीं बूंदाबांदी, बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने यहां भी अभी मौसम खराब रहने की आशंका है।

इन जगहों पर 1 इंच तक बरसात
सवाई माधोपुर के बौंली में 36, जोधपुर के ओसियां में 23, बालेसर में 24.5, नागौर के परबतसर में 44, दौसा के सैंथल में 29, मंडावर में 27, झुंझुनूं के सूरजगढ़ में 26, टोंक 25, भरतपुर के उच्चैन 31, बयाना में 23, उदयपुर के कुराबड़ में 28MM बरसात हुई। तेज बारिश के कारण राजस्थान के अधिकांश जिलों में गेहूं की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। दौसा, हनुमानगढ़, गंगानगर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, अलवर जिलों में इन दिनों कई जगहों पर फसलों की कटाई चल रही है। कई जिलों में गेहूं तैयार हो गया, लेकिन तेज हवा और बारिश के कारण खड़ी और कटी फसलें पानी में डूब गईं।

इन जिलों में हुई बारिश
मौसम केंद्र जयपुर और सिंचाई विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में जालोर, बारां, धौलपुर, गंगानगर, अजमेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, नागौर, करौली, बाड़मेर, चूरू, झालावाड़ बूंदी, जोधपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, टोंक, बीकानेर, भरतपुर, जैसलमेर जिलों में बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरे हैं।

झुंझुनूं में सुबह गिरे ओले
झुंझुनूं में चिड़ावा के पास सूरजगढ़ क्षेत्र में रविवार देर रात और आज सुबह भी ओले गिरे। खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। तेज अंधड़ के साथ बारिश और फिर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के स्यालु, घरड, रघुनाथपुरा, घरडू की ढाणी समेत करीब आधा दर्जन गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। ओले गिरने से गेहूं, जौ और सरसों की फसलें करीब करीब चौपट हो गई हैं। चिंतित और परेशान किसान नुकसान का राज्य सरकार से मुआवजा मांग रहे हैं।

Click to listen highlighted text!