


अभिनव न्यूज, बीकानेर। पांच लाख 58 हजार रुपए हड़पने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला मरोठी चौक रोडा निवासी पवन कुमार पुत्र पन्नलाल बागड़ी ने सुभाष बिश्नोई उर्फ प्रेमरतन के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने सुभाष बिश्नोई उर्फ प्रेमरतन के मार्फत ऑनलाईन फाइनेंस कंपनी ….. से 8,14,000 रुपए का लोन लिया था। इस लोन को बंद करने के लिए उसने सुभाष बिश्नोई उर्फ प्रेमरतन से संपर्क किया तो उन्होंने एक फोन नंबर दिया। उन्होंने परिवादी को इस नंबर पर संपर्क कर आगे लेन-देन की बात कही। सुभाष के कहे अनुसार परिवादी ने दिये गये नंबर पर संपर्क कर कुल 5,58,868 रुपए ट्रांसफर किये, जबकि परिवादी द्वारा जमा की गयी लोन की राशि जमा नहीं हुई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।