अभिनव टाइम्स बीकानेर।
श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज पांच दिवसीय सृजन कार्यशाला का शुभारंभ श्री जैन पाठशाला सभा एवं संचालित संस्थाओं के अध्यक्ष विजय कोचर और मंत्री माणक चंद कोचर के कर कमलों से हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं में सॉफ्ट स्किल और फंक्शनल कम्युनिकेशन और व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण देना है। प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने बताया कि छात्राओं ने इस नवोन्मेषी कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रशिक्षण में आधुनिक शैक्षणिक तकनीक के प्रयोग द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मीडिया सह-प्रभारी विशाल सोलंकी ने बताया कि
कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली छात्राओं को प्रक्षिक्षण देंगे।
कार्यशाला समन्वयक डॉ. राजेन्द्र जोशी में बताया कि समय की मांग के अनुसार छात्राओं में रोजगारोन्मुखी योग्यताओं का विकास आवश्यक है ताकि उनमें स्वाभिमान और स्वावलंबन का विकास हो सके।
कार्यशाला का संचालन डॉ. धनपत जैन ने किया।