Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

पिकअप ड्राइवर से 4.50 लाख लूटकर भागे बदमाश: आंखों में मिर्च फेंककर लूटे रुपए

अभिनव न्यूज।
टोंक: टोंक में अज्ञात बदमाशों ने पिकअप ड्राइवर की आंखों में मिर्च फेंककर साढ़े चार लाख रुपए लूटकर ले गए। सूचना पर मेहंदवास थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पिकअप ड्राइवर अजमेर की एक फर्म से लोहा भरकर निवाई आया था। यहां सामान खाली करने के बाद दुकानदार से रुपए लेकर अजमेर जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने रुपए लूट लिए। लोहा सप्लाई करने वाली फर्म के मालिक ने मेहंदवास थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है।

मेहंदवास थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अजमेर जिले के संबलपुर निवासी हमीद पुत्र रमजान रविवार को अजमेर की एक फर्म से पिकअप में लोहा भरकर निवाई आया था। दोपहर करीब 12 बजे सामान उतारने के बाद दुकानदार से 4.50 लाख रुपए लेकर अजमेर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उसने रुपयों को सीट के पीछा रख दिया। दोपहर करीब 1 बजे जयपुर-कोटा हाईवे-52 पर अरनियानील के पास स्विफ्ट डिजायर कार में आए बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर पिकअप को रुकवाया।

थानाधिकारी ने बताया कि कार में आए 2 बदमाशों ने पिकअप ड्राइवर को गाड़ी आड़ी-टेढ़ी चलाने का उलाहना दिया और उसकी आंखों में मिर्च फेंक दी। इसके बाद पिकअप ड्राइवर को पकड़कर उसकी तलाशी ली और ड्राइवर सीट के पीछे रखे 4.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। करीब आधे घंटे बाद ड्राइवर ने मेहंदवास थाने में लूट की शिकायत दी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। देर शाम को अजमेर से लोहा सप्लाई करने वाली फर्म का मालिक आया और पिकअप ड्राइवर को साथ लेकर लूट मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Click to listen highlighted text!