Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

सूने मकान से 35 लाख की चोरी: दो किलोग्राम चांदी के गहनों के साथ 6.73 लाख रुपए चोरी

अभिनव न्यूज।
जोधपुर : जोधपुर शहर में चोरियां थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कल हुई करोड़ों की चोरी के बाद बनाड़ थाना क्षेत्र के एक सूने मकान से लाखों के सोने-चांदी के गहनों के साथ ही पौने सात लाख रुपए चोरी हो गए। मकान मालिक परिवार के एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए परिवार सहित अपने पैतृक गांव गए हुए थे। आरटीडीसी के रिटायर्ड जीएम के घर से चोर करीब पचास तोला सोने, दो किलोग्राम चांदी के गहने ले गए। वहीं घर में रखे 6.73 लाख रुपए भी चोर ले गए। उनके घर से करीब 35 लाख रुपए के नगदी चोरी हुए है।

बनाड़ थाना क्षेत्र के खोखरिया निवासी हनुमानसिंह शक्तावत ने बताया कि वे परसों दोपहर में अपने परिवार सहित पैतृक गांव भोपालगढ के बुचड़ा गांव गया हुआ था। वे और उनकी पत्नी गांव में ही ठहर गए। पुत्र व पुत्रवधू को कल सुबह वापस जोधपुर भेजा। मकान के मुख्य गेट के दरवाजे पर ताला लगा था। उसे खोल वे अंदर गए तो अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला। मकान में प्रवेश करते ही दोनों के होश उड़ गए। सभी कमरों व अलमारियों के ताले टूटे थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने पूरे घर की आराम से तलाशी ली।

मकान में रखे सास-बहू के करीब पचास तोला सोने के सारे गहने व चांदी के करीब दो किलोग्राम वजनी गहने व सिक्के गायब मिले। वहीं एक अलमारी में रखे 6.73 लाख रुपए भी गायब मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

कुछ लोगों पर जताया शक

शक्तावत सहित क्षेत्र के लोगों ने बनाड क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे रोशन साठिया, उसके एक भाई, अचलाराम व उसके परिवार, महेन्द्र व उसका पिता किशनाराम, बुधाराम व उसके लड़के, मुकेश, राजू व उसके पूरे परिवार पर चोरी करने का शक जाहिर किया है। काॅलोनीवासियों ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि जिन लोगों पर चोरी की शंका जाहिर की गई है वे अक्सर क्षेत्र में घूमते रहेते है और रैकी करते रहते है। पुलिस ने इसमें से कुछ लोगों से पूछताछ शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

कैमरे लगने से पहले हो गई चोरी

शक्तावत ने बताया कि उन्होंने अपने मकान में सीसीटीवी कैमरे लगाने का ऑर्डर दे दिया था, लेकिन तकनीशियन दूसरी साइट पर व्यस्त था। ऐसे में वह समय पर कैमरे नहीं लगा पाया। उसने कल काम शुरू करने का बोला था। यदि कैमरे पहले लग जाते तो चोरों की पहचान आसानी से हो सकती थी। उन्होंने बताया कि वे अपना मकान कभी सूना नहीं छोड़ते है। कभी बाहर जाने पर मकान पर किसी रिश्तेदार को रख कर जाते। पहली बार किसी को नहीं रका। इसका कारण यह था कि पड़ोस के कुछ लोग रात बारह बजे तक बाहर बैठे रहते है। वहीं कुछ लोग सुबह पांच बजे उठ घूमने के लिए बाहर आ जाते है। ऐसे में चोरी की उम्मीद नहीं थी।

बहू के भाई की है शादी

शक्तावत ने बताया कि उनकी पुत्रवधू के इकलौते भाई की कुछ दिन बाद शादी है। ऐसे में बहू तैयारियों में जुटी थी। बहू को आज अपने पीहर जाना था,ताकि वहां रह शादी की तैयारियों करवा सके। उससे पहले उसके सारे गहने चोरी हो गए। धार्मिक आयोजन में शामिल होने गए हुए थे, ऐसे में सास-बहू ने ज्यादा गहने भी नहीं पहन रखे थे।

Click to listen highlighted text!