Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

3 साल की बेटी को प्लेटफॉर्म पर छोड़ा, मां ने पकड़ी गलत ट्रेन…

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक 3 साल की बच्ची अपनी मां से बिछड़ गई। हुआ यह कि मां मुंबई जाने के लिए स्टेशन आई थी और गलती से दिल्ली की ट्रेन में बैठ गई और बच्ची प्लेटफार्म पर ही रह गई। बच्ची को रोते देख जीआरपी कांस्टेबल ने बच्ची को संभाला।

इतने में प्लेटफॉर्म पर छोड़ने आई मासी वहां पहुंची तब जीआरपी ने उसे बच्ची को सौंपा। मां को पता चला तब वह अगले स्टेशन पर रुक कर वापस मुख्य स्टेशन पर आई और मुंबई की ट्रेन में रवाना हुई।

जीआरपी निरिक्षक महेश श्रीमाली ने बताया कि एक 3 साल की बच्ची जो अपनी मम्मी के साथ सूर्य नगरी एक्सप्रेस से बांद्रा जाने के लिए जोधपुर स्टेशन पर आई थी लेकिन उसकी मां सविता प्रजापत गलती से सूर्यनगरी एक्सप्रेस की जगह जोधपुर सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गई।

बच्ची को प्लेटफार्म पर ही छोड़ दिया जिस पर जीआरपी हेड कांस्टेबल लादूराम ने अकेली बच्ची को दस्तयाब कर उसके परिजनों की तलाश की जिस पर रेलवे स्टेशन पर ही बच्ची की मासी रीटा प्रजापत मिल गई जो कि अपनी बहन सविता प्रजापत को ट्रेन में चढ़ाने आई थी। रीटा को बच्चे को सुपुर्द किया तथा बच्ची की मां सविता प्रजापत से टेलीफोन पर संपर्क किया जिस पर वह राईकाबाग रेलवे स्टेशन पर जोधपुर सरायरोहिल्ला ट्रेन से उतर कर वापस आई और सूर्यनगरी ट्रेन से बांद्रा के लिए रवाना हुई।

Click to listen highlighted text!