अभिनव न्यूज
बाड़मेर। देश में दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के तहत केंद्र सरकार ने राजस्थान में बाड़मेर- जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में 321 नवीन डाकघर शाखाओं की स्वीकृति प्रदान की है।
इस पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय दूरसंचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। चौधरी ने कहा कि सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र के गांव ढाणी तक एक साथ 321 नवीन डाकघर शाखाओं के खुलने से निश्चित रूप से आमजन को दूरसंचार सेवाओं की सहूलियत मिलेगी। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लोगों को डाकघर के चक्कर कटवाने के बजाय आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से उनके दरवाजे पर सेवाएं पहुंचाने को लेकर कृत संकल्पित है और इस दिशा में तेज गति से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आमजन तक अपनी कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच और बढ़ाने के लिए देशभर में हजारों नए डाकघर खोल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि लोगों को उनके आवास के नजदीक संचार सेवाएं उपलब्ध हो, इसके लिए देश प्रदेश में नए डाकघर खोले जा रहे हैं।