Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान पुलिस में बने 3 नए DG:IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, ADG से पदोन्नत होकर मिली नई रैंक

अभिनव न्यूज
जयपुर।
राजस्थान पुलिस महकमें में 3 IPS अफसर पदोन्नत होकर DG बन गए हैं। ADG पद से प्रमोट होकर तीनों IPS अफसरों को नया DG पद मिला है। राजस्थान पुलिस महकमें में अब कुल DG स्तर के 10 अधिकारी है। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को आदेश जारी कर तीनों अफसरों का प्रमोशन किया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार को एक आदेश जारी किया गया। आदेशानुसार, 1991 बैच के 3 IPS अधिकारियों को ADG से DG पद पर पदोन्नत किया गया। IPS डी.जी जैन, ए.पोन्नूचामी और सौरभ श्रीवास्तव को ADG वेतन श्रृंखला से DG वेतन श्रृखला में पदोन्नत किया गया है। DGP उमेश मिश्रा ने तीनों अफसरों को पदोन्नति पर बधाई दी।

राजस्थान पुलिस महकमें में 3 नए DG बढ़ने के साथ DG स्तर के कुल 10 अफसर है। IPS उमेश मिश्रा DGP, भूपेन्द्र दक DG जेल, यू.आर साहू DG होमगार्ड, राजीव शर्मा DG RPA, नीना सिंह CISF में सेंट्रल डेपुटेशन पर, रवि प्रकाश DG साइबर क्राइम, जंगा श्रीनिवास DG पुलिस ट्रेनिंग, डी.सी जैन CBI में सेंट्रल डेपुटेशन पर, ए.पोन्नूचामी हाउसिंह और सौरभ श्रीवास्तव DG पद पर है।

Click to listen highlighted text!