अभिनव न्यूज
अजमेर। अजमेर में दो जनों से तीन लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक को कमाई का लालच देकर 1 लाख 18 हजार ठगे और दूसरे को एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर एक लाख 64 हजार ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाका मदार निवासी वंदित खंडेलवाल (34) ने शिकायत देकर बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। व्हाट्सऐप पर वर्क फ्रॉम होम के लिए मैसेज आया। इसमें बताया कि टेलीग्राम पर एक ग्रुप ज्वॉइन कर पैसे कमाने की बात कही गई। जिसके बाद उसे झांसा देकर फोन पे व पेटीएम के माध्यम से 1 लाख 18 हजार रुपए ले लिए।
इसी प्रकार पीसांगन के अशोक कुमार ने शिकायत में बताया कि उड़ीसा मैरीज ब्यूरो में 2550 रुपए जमा थे। पैसे विड्रोल कराने के लिए गूगल से नम्बर पर सम्पर्क किया। अज्ञात बदमाशो ने बहला फुसलाकर एनी डेस्क डाउन लोड करवाई और फोन हैक करते हुए 1 लाख चौसठ हजार रुपए ठग लिए। यह वारदात सात मई से लगातार हुई। साइबर थाना पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार माह में 11 मुकदमे दर्ज, खुला एक भी नहीं
साइबर थाने में पिछले चार माह में 11 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें से एक भी मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। साइबर थाने में वही प्रकरण दर्ज किए जाते हैं जिसमें पीडि़त को बैंक खाते से पैसे की निकासी की जानकारी ना हो। ठग किसी एप, लिंक के माध्यम मोबाइल फोन, लेपटॉप हैक करके एक लाख से ज्यादा की रकम की निकासी करे। इससे कम रकम पर संबंधित क्षेत्र के थाने में ही मुकदमा दर्ज होता है।