Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

27वीं गीता ज्ञान लिखित परीक्षा, 100 स्कूल के हजारों विद्यार्थी होंगे शामिल

अभिनव न्यूज, बीकानेर। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए परम श्रद्धेय स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के संरक्षण में पिछले 26 वर्षों से लिखित परीक्षा का आयोजन होता रहा है। परिणामस्वरूप इस परीक्षा से अब तक लाखों विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं उसी कड़ी में 27वीं गीता ज्ञान लिखित परीक्षा गुरुवार 12 अक्टूबर 2023 को संग निर्धारित पुस्तक प्रातः 11 से 12 बजे तक संभाग की विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी ।

आयोजन समिति के कन्हैयालाल पंवार ने परीक्षा के संबंध में बतलाया कि बीकानेर संभाग के लगभग 100 स्कूल के अनुमानित बीस हजार छात्र एवं छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने की संभावना है।स्वामी श्री विमर्शानन्दगिरि, अधिष्ठाता श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर एवं अध्यक्ष मानव प्रबोधन प्रन्यास, शिवमठ, शिवबाड़ी ने क्षेत्रीय प्रभारी सर्व कैलाषचन्द्र शर्मा, घनश्याम, प्रभुदयाल, प्रदीप देवड़ा, नन्दकिशोर भाटी, विरेन्द्र व्यास एवं मनोज सोनी दिशा-निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि सभी प्रभारी परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घन्टे शाला पहुच कर शाला प्रभारी से सम्पर्क कर निर्धारित समय पर सुनियोजित तरीके परीक्षा करवाना सुनिश्चित करें तथा परीक्षा संबंधी सामग्री 11 अक्टूबर को गीता कक्ष में हरिओम पुंज से प्राप्त करें।परीक्षा प्रभारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यार्थी के पास परीक्षा देते समय श्रीमद् भगवद्गीता क्रमांक 20, गीता प्रेस, गोरखपुर अथवा मानव • प्रबोधन प्रन्यास द्वारा प्रकाषित गीता पुस्तक की सहायता से प्रष्न-पत्र हल करने हेतु यह पुस्तक संग होना अनिवार्य है। शिशु वर्ग कक्षा 4 से 5 का पाठ्यक्रम गीता के 1 से 3 अध्याय तक, कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तक गीता के 1 से 9 अध्याय तक, वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक 1 से 18 अध्याय तक तथा महाविद्यालय वर्ग की सभी कक्षाओं केलिए 1 से 18 अध्याय तक होगा।

यदि परीक्षा के दौरान अनियमितता या नकल की शिकायत पायी जाने पर उस विद्यालय की परीक्षा निरस्त की जा सकती है। सभी विद्यालयों की प्रत्येक कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा । विद्यार्थी द्वारा न्यूनतम 60 अंक प्राप्त करने पर ही वह पुरस्कार का अधिकारी होगा।

Click to listen highlighted text!