Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

25 लाख की नशे की खेप पकड़ी:भींडर में रिहायशी मकान में छिपा रखा था 635 किलो डोडा चुरा, आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज
कोटा।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने उदयपुर के भींडर में रिहायशी मकान में छापामार कर तस्करी के लिए छिपा रखी 635 किलो नशे की खेप (डोडा चुरा) पकड़ा है। जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रूपए के करीब बताई गई है। टीम ने माधवलाल रावत निवासी गांव मेनपुरिया तहसील भींडर जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 16 मई को कोटा व चित्तौड़गढ़ निवारक दल की टीम ने उदयपुर के भींडर तहसील के गांव मेनपुरिया में दबिश दी। यहां एक रिहायशी मकान में तलाशी के दौरान कमरे के एक कोने में सफेद कट्टो में भारी मात्रा में पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा मिला।

जिसे एनडीपीएस एक्ट की धारा में जप्त किया गया।अवैध मादक पदार्थ संग्रहण व तस्करी में पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी नशे का सामान कहां से लाया था और किन व्यक्तियों को सप्लाई करना था इस संबंध में जांच की जा रही है।

कार्रवाई में निवारक दल के अधीक्षक मुकेश खत्री, टी एम कांठेड़, निरीक्षक पंकज कुमार,आरके चौधरी,एसके मिश्रा, सुजीत,अभिमन्यु शर्मा,प्रदीप, उप निरीक्षक आशीष नागर,अनुज शर्मा, हेमंत,एफाज,मोहम्मद कुरेशी, गायत्री गोड़िया, समरथ गनावा, सहित मुकेश राठौड़ विष्णु दास वैष्णव की भूमिका रही।

Click to listen highlighted text!