Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

25 बीघा सरकारी जमीन पर किया अतिक्रमण:सरपंच ने टोका तो गाली-गलोच कर की अभद्रता, मसूदा थाने में कराया मामला दर्ज

अभिनव न्यूज
अजमेर।
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के साथ सरपंच से अभद्रता कर गाली गलोच करने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मानपुरा के सरपंच ने मसूदा थाने में अतिक्रमियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम पंचायत मानपुरा के सरपंच हरचन्द सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि रामपुरा निवासी राम सिंह पुत्र भवर सिंह व सोनू पुत्र हजारी रावत ने चरागाह भूमि की करीब 25 बीघा भूमि परअतिक्रमण कर लिया गया है। भूमि चरागाह एवं तरमीम रास्ता है और नरेगा योजना से कार्य चल रहा है कि जिस पर अतिक्रमण किया जो गलत है और इस अतिक्रमण को हटा लो।

इस पर इन लोगो ने आनाकानी कर अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया। तो वह अपने घर आ गया और अपने दैनिक कार्य में लग गया। रात को 11 बजे सामाजिक कार्य में जाकर वापस घर आ रहा था तो अतिक्रमी रास्ता रोककर गाली गलौज करने लग गए। समझाया तो माने नहीं और अकेले होने का फायदा उठाकर मार-पीट पर उतारू हो गए।

जान से मारने की धमकी दी तब वहां से अपनी जान बचा कर निकल गया। कहा कि आज तो बच गया पर अब जब भी अकेला मिलेगा उस दिन जान से खत्म कर देगे। हमारी शिकायत अगर करेगा तो जिन्दा नही बच सकता। अत: भय बना हुआ है और आनाजाना बन्द हो रखा है। यहां नरेगा योजना से ग्रेवल सडक स्वीकृत है कि जो वर्तमान चल रही है ,

जिसमें राजकार्य में बाधा डालने का कार्य किया गया है। राजकीय एवं जानवरो की चरागाह भूमि को हडप करने की नियत से अतिक्रमण किया गया है और सरकार की राशि काे अनुपयोगी कर दिया। इस प्रकार विवाद करने से नरेगा कार्य चालू रखना भी खतरा से भरा हो गया है। जिससे नरेगा कार्य बन्द करना पड रहा है। अत: राजकार्य में बाधा पहुचाने, सरकारी चरागाह भूमि को हड़पने, आम रास्ता को बाधित करने, सरकारी राशि को अनुपयोगी बनाने, एक लोकसेवक (सरपंच) के साथ अमार्यादित भाषा के साथ गाली गलौज करने एवं जान से मारने की कोशिश करने पर कार्रवाई की जाए।

Click to listen highlighted text!