Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बीकानेर सहित इन जिलों में 23 गाड़ियां सीज, लाखों रुपए का वसूला जुर्माना

अभिनव न्यूज, बीकानेर। वाणिज्यिक कर विभाग ने तीन जिलों बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं में कर चोरी के आरोप में 23 वाहनों को सीज कर उनमें भरे माल का 58 लाख रुपए जुर्माना पार्टियों से वसूल किया है। इसमें दो गाड़ियों का भौतिक सत्यापन होना अभी शेष है। उनका जुर्माना मिलने के बाद जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी होगी। मुख्यालय के निर्देश पर विभाग ने फ्लाइंग टीमों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है। अब बीकानेर में एक टीम के स्थान पर अब तीन टीमें काम करेंगी। वहीं झुंझुनूं और चूरू में दो-दो टीमों के फ्लाइंग दस्ते गठित किए हैं, जो संभावित कर चोरी के वाहनों की धरपकड़ करेंगे। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि पिछले 19 दिनों में विभाग ने संभावित कर चोरी से जुड़े वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान मूंगफली, लोहे के स्क्रैप, आयरन, घी, मिल्क पाउडर, एल्युमिनियम, सरसों सहित किराने के सामान से भरे ट्रकों को जब्त करने की कार्रवाई की थी। सभी गाड़ियों का भौतिक सत्यापन करने के बाद संबंधित पार्टियों से करीब 58 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद फ्लाइंग दलों की संख्या बढ़ाई गई है। गश्त करने वाले सहायक आयुक्त को संभावित कर चोरी वाले वाहनों की धरपकड़ तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां तक कि फ्लाइंग टीम ने अब चोर रास्तों पर भी अपनी निगरानी बढ़ा दी है। वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने हाल ही में दिल्ली से बीकानेर आ रहे एक ट्रक में भरे मिल्क पाउडर और घी के टिन को जब्त किया। पकड़े गए सामान की कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि संबंधित ट्रक के बारे में सूत्रों से इनपुट मिला था, कि ट्रक में भरे घी और मिल्क पाउडर का बिल बोगस फर्मों के नाम काटा गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल संबंधित पार्टियों के नाम नोटिस जारी किया गया है। अगर ऑडिट में संबंधित फर्म बोगस पाई जाती है तो उनके खिलाफ जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी। अन्यथा माल को रिलीज कर दिया जाएगा। कर चोरी से भरे ट्रकों को पकड़ने वाली टीम में सहायक आयुक्त निदेश चौधरी, सुखराम गोदारा, किशना राम पूनिया, सुनील जानू, श्रीचंद माहिच तथा राजकमल बिश्नोई का सहयोग रहा।

Click to listen highlighted text!