अभिनव न्यूज
करौली। करौली जिला मुख्यालय पर एनएच 11 बी स्थित बरखेड़ा नदी पुल के पास एक प्राइवेट स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक का शव करौली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
करौली थाना एसआई यदुवीर सिंह ने बताया कि दिलीप सिंह पुत्र प्रभाती लाल (22) निवासी दहमोली 5-6 मित्रों के साथ करौली-गंगापुर मार्ग पर एनएच-23 स्थित बरखेड़ा पुल के पास एक निजी स्विमिंग पूल में नहाने गया था। पूल में नहाने के दौरान अचानक युवक डूबने लगा, इस दौरान आसपास मौजूद युवकों ने उसे पूल से बाहर निकाला और करौली अस्पताल पहुंचाया। जहां, जांच के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की शादी चार-पांच महीने पहले हुई थी। उसके पिता का निधन भी करीब 1 साल पहले हुआ था। करौली में निजी स्विमिंग पूल में संभवत पहली बार किसी के डूबने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।