‘रूहानियत’ में बीकानेर के कौमी सद्भाव पर हुआ सार्थक संवाद
अभिनव न्यूज, बीकानेर। 2 अक्टूबर को साम्प्रदायिक सौहार्द की घरती बीकानेर में प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था समदानी क्लासेज़ की ओर से महात्मा गॉंधी की जयंती के उपलक्ष में साम्प्रदायिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए रूहानियत नाम से एक शानदार सेमिनार का आयोजन किया गया संस्था के निदेशक सरताज समदानी ने बताया कि बीकानेर के अलावा दिल्ली के खुदाई खिदमतगार संस्था के श्री फ़ैसल ख़ान और लखनऊ से श्री हफ़ीज़ क़िदवाई ने अपनी बात रखी इनके अलावा बीकानेर के वरिष्ठ शाइर बुनियाद ज़हीन ने कहा कि बीकानेर को ज़हरीले वातावरण से बचाकर रखने की ज़रूरत है ज़ाकिर अदीब ने अपने संचालन में समूचे परिवेश को प्यार की माला में पिरोने के लिए कहा दिल्ली से आये फ़ैसल खान ने कहा कि मेहनत हर मज़हब का आदमी करता है नफ़रत फैलाने वाला भी और प्यार बांटने वाला भी हमें चाहिए कि हम प्यार बांटने वालों को गले लगायें इसी क्रम में हफ़ीज़ क़िदवाई...