अशोक गहलोत का दावा, राजस्थान और महाराष्ट्र में होगी जीत, एकजुट है कांग्रेस
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव का माहौल गर्माया हुआ है, और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। गहलोत को जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला है, वहीं उनकी नजरें राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर भी टिकी हुई हैं।
बीजेपी गहलोत और सचिन पायलट के रिश्तों को लेकर लगातार निशाना साध रही है, जबकि दोनों नेताओं को महाराष्ट्र में सक्रियता का मौका दिया गया है। लेकिन, बीजेपी की रणनीति में गहलोत और पायलट ही प्रमुख रूप से नजर आ रहे हैं।
गहलोत ने यह दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों जगह अपनी जीत दर्ज करेगी, क्योंकि पार्टी चुनावी मैदान में एकजुट होकर उतरी है।
दिवाली के मौके पर जोधपुर पहुंचे गहलोत
दिवाली के अवसर पर, अशोक गहलोत अपने गृह नगर ...