फिर अपनी चाल बदलेगा मानसून, यहां होगी बारिश, अलर्ट जारी
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। हालांकि जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर से होकर गुजर रही है। वहीं मानसून अब लौटना शुरू कर देगा। लौटने की शुरुआत पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र से होगी। उत्तरी राजस्थान पर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण तंत्र कमजोर हो गया है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 23 और 24 सितंबर से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। 26 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।
बारिश का येलो अलर्टमौसम विभाग ने 26 सितं...