इनफ्लुएंसर होने का ऐसा खुमार, अफीम खाने की रील बना डाली, अब पुलिस के पिंजरे में है ‘बीकानेर की शेरनी’
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के बाद कुछ लोगों में सही और गलत का शऊर नहीं बचा है. राजस्थान के बीकानेर में इसकी एक मिसाल देखने को मिली है. यहां पुलिस ने दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि वे रील में अफ़ीम खाकर उसका प्रचार कर रही थीं. इन दोनों में से एक bikaner_ki_sherni_sonu है, जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. पुलिस ने बताया है कि दोनों के पास 200 ग्राफ अफ़ीम भी मिली है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच चल रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों युवतियां बीकानेर के बल्लभ गार्डन की रहने वाली हैं. दोनों बहनें हैं. दोनों के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. जिस वीडियो में दोनों पर अफ़ीम खाने का आरोप हैं, उसमें तीन लड़कियां बैठी हैं. बीच में जो लड़की बैठी है उसके हाथ में कथित तौर पर अफ़ीम है. तीनों उसे खुशी-खुशी खाती हैं.
ब...