राजस्थान में पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी, 55 स्थान पर हुई भारी बरसात दर्ज
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में बारिश का जोर रहा है. प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई. पीपलखूंट में 260 MM बारिश दर्ज हुई है.
बांसवाड़ा में 11 जगह अतिभारी बारिश दर्ज हुई. जबकि पांच स्थानों पर भारी बारिश हुई. बांसवाड़ा और भूंगरा में 195-195 MM बारिश दर्ज की गई. डूंगरपुर के चिखली में 132 MM बारिश दर्ज हुई. प्रदेश में 55 स्थान पर भारी बारिश दर्ज की गई है.
राजस्थान में बारिश के बीच बीसलपुर के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. इसी बीच बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी अपडेट आई है. बांध का वर्तमान जलस्तर 313.72 आरएल मीटर पहुंच गया है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.80 मीटर है. बांध में इस मानसून अब तक 9 महीने क...